संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur), सीतामढ़ी सहित बाढ़ की चपेट में बिहार के 8 जिले आ गए हैं। जिससे इन जिलों में रहनेवाले तीन लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो गये हैं। प्रभावित जिलों में सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल किशनगंज (Kishanganj), दरभंगा (Darbhanga), मुजफ्फरपुर, गोपालगंज (Gopalganj) और पूर्वी चंपारण शामिल है। इन आठों जिलों के 37 प्रखंड के 153 पंचायत बाढ़ की चपेट में है।
मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी के उफान से शहर के निचले इलाकों में पानी का दबाव बढ़ गया है। जीरोमाइल स्थित अहियापुर थाने में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। नदी का पानी तेजी से बढ़ने के कारण निचले इलाके के मोहल्ले तेजी से खाली हो रहे हैं। लखनदेई और मनुषमारा का पानी औराई और कटरा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में फिर तेजी फैल रहा है।
वहीं दूसरी ओर उत्तर बिहार में नदियों के पानी में उतार-चढ़ाव के बीच बाढ़-कटाव के संकट से तबाही का दौर जारी है। सीतामढ़ी में 18 जुलाई को एप्रोच पथ तो मधुबनी में पुलिया ध्वस्त हो गई है। सीतामढ़ी में डूबने से दो की मौत हो गई। गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती आदि नदी का रुख अलग-अलग हिस्सों में कहीं नरम तो कहीं गरम है। मनुषमारा, लखनदेई और अधवारा समूह की नदियां भी खूब तेवर दिखा रहीं हैं।
294 total views, 1 views today