बिहार कि जनता मूर्ख नहीं है- तेजस्वी यादव
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पीएम नरेंद्र मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम पर कटाक्ष किया है। तेजस्वी ने 21 सितंबर को कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में विशेष राज्य के दर्जा का वादा, वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में बहुचर्चित विशेष पैकेज की घोषणा जो अभी तक नहीं दिया। आज चुनाव के वक्त फिर 5 वर्ष बाद पुन: पैकेजिंग हो रही है। बिहार के लोग मूर्ख नहीं है। इनको सब काम और वर्षों के वादे चुनाव के समय याद आते हैं। चुनाव बाद सब वायदे भूल जाते हैं। तेजस्वी ने पथ निर्माण मंत्री के ट्वीट और खबरों को भी साझा करते हुए कहा कि हर चुनाव और उप चुनाव से पहले वे एक ही पुल या सड़कों के टेंडर निकलवाते रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी घोषणा में बिहार को 14258 करोड़ की नौ सड़क और सेतु निर्माण की योजनाओं का तोहफा दिया। प्रधानमंत्री ने बिहार के सभी गांव को ऑप्टिकल फाइबर के जरिए इंटरनेट से जोड़ने के कार्य का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश के सुशासन में बिहार में तेजी से काम होगा। पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में मजबूती से काम करने वाले देशों ने ही प्रगति की है। देश और बिहार में लंबे समय तक यह काम नहीं हुए।
कहा कि कुछ लोग देश के किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम बोले कि वे किसानों को भरोसा दिलाते हैं कि ना मंडिया बंद होंगी और ना ही किसानों की एमएसपी प्रभावित होगी। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि दिल्ली-गाजीपुर सड़क को बक्सर तक बढ़ाया जाए। इससे बिहार से दिल्ली और लखनऊ जाने का एक नया विकल्प होगा। बिहार के लोगों को इसका काफी फायदा होगा। सीएम ने प्रधानमंत्री से कहा कि संसद से पारित नए कृषि विधेयकों से किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा।
इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। प्रधानमंत्री द्वारा बिहार की सड़क और पुल योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपनी बात कही। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बिहार की जनता राज्य और केंद्र सरकार का काम देख रही है। उन्हें पूरा भरोसा है कि उनका भविष्य अच्छा होगा। विपक्ष की बातों का कोई प्रभाव जनता पर नहीं है।
266 total views, 1 views today