बिहार में चमगादड़ों की बजाय इस जमात ने फैलाया कोरोना-तेज प्रताप
संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सियासी बयानबाजी भी जारी है। राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और राज्य के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अब बीजेपी और जेडीयू पर अपना हमला तेज कर दिया है। तेज प्रताप ने बिहार में कोरोना फैलाने का जिम्मेदार बीजेपी और जदयू के नेताओं को माना है। तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा है कि फैला होगा कोरोना तुम्हारे यहां चमगादड़ों से, लेकिन बिहार में बीजेपी और जेडीयू के जमातियों ने कोरोना फैला दिया है।
इसके पहले भी तेज प्रताप यादव जेडीयू और बीजेपी के उन नेताओं पर तंज कस चुके हैं जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जेडीयू नेता अजय आलोक को लेकर तेज प्रताप यादव ने तीखा हमला बोला था। जिस पर अजय आलोक ने भी पलटवार किया था, लेकिन अब तेज प्रताप यादव सीधे तौर पर बीजेपी और जेडीयू को जमाती कह कर बुला रहे हैं।
383 total views, 1 views today