प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर r(Muzaffarpur) शहर के बेटे तपन कुमार झा का चयन डीआरडीओ के साइंटिस्ट ‘बी’ में हो गया है। तपन मूलरूप से जिले के गायघाट प्रखंड के हद में रामनगर गांव के रहिवासी हैं।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में साइंटिस्ट ‘बी’ में आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में स्नातक या पारा-स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही इंजीनियरिंग स्नातक फाइनल ईयर या पारा-स्नातक फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
पिछले दो साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे तपन ने बताया कि उसने वर्ष 2016 में इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से बीटेक करने के बाद नौकरी करने लगे। देशभर में साइंटिस्ट ‘बी’ के 270 सीटों में इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 83 सीटों पर ही चयन होना था। जिसमें शहर के मेधावी तपन ने भी अपना जगह बनाने में सफल रहा है।
434 total views, 1 views today