संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। कोरोनावायरस (Coronavirus) जैसी वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर केंद्र सरकार द्वारा देश में लागू लाॅकडाउन के दौरान सुर्यी देवी ट्रस्ट (Suryi devi trust) लगातार शहर व् गांवों के जरूरतमंदों को आवश्यक खाद्य सामग्री वितरण कर रहा है। उक्त जानकारी ट्रष्ट के संरक्षक अनिल कुमार अनल ने 14 अप्रैल को दी।
उन्होंने बताया कि शहर की चर्चित स्त्री रोग विशेषज्ञ सह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सक्रिय सदस्या डॉ. श्रीमती श्रुति बंका, मुज़फ़्फ़रपुर जिला क्रिकेट संघ (उ.गु.) के अध्यक्ष सह पूर्व रणजी खिलाड़ी उत्पल रंजन, कन्हौली के जेनरल स्टोर दुकानदार रोहित चौधरी, प्रसिद्ध गांधीवादी नेता स्व.ध्वजा बाबू की पुत्रवधू श्रीमती संगीता साहू, मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एन्ड साइंस गाजियाबाद के निदेशक एस.के.मिश्रा, मुम्बई फ़िल्म नगरी के भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता सह पटकथा लेखक मृदुल शरण, बड़वानी इंदौर (मध्यप्रदेश) की जुझारू समाजसेवी सह इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती नीलम श्रीवास्तव एवं अन्य सहयोगी मुज़फ़्फ़रपुर एवं मुज़फ़्फ़रपुर से बाहर, बिहार से बाहर के हैं जो गुप्त दान करते हैं इन दानवीरों के सहयोग से कोरोना को लेकर हुए लॉक डाउन में वैसे रहिवासी जिनका रोजी रोजगार बंद है। राशन कार्ड नही है। भुखमरी की समस्या है। वैसे लोगों को चिन्हित कर उनके बीच लगातार राहत सामग्री यथा चावल, दाल, आलू, प्याज, तेल, मसाला, नमक, बिस्कुट, मास्क इत्यादि अनवरत रुप से वितरित किया जा रहे हैं। अनल के अनुसार उनके ट्रष्ट का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक जितना हो सके पर कम से कम हर रोज दस/बीस लोगों के पास खाद्य सामग्री पहुंचाई जा सके।
इसी क्रम में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर मुशहरी प्रखंड के कोठियां गांव में गरीब जरूरत मंदों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. श्रुति बंका,ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य अरुण कुमार, सुनील कुमार सुमन, डा.बीरेंद्र कुमार, रविन्द्र कुमार, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार आदि लोगों ने घर घर जा कर लोगों के पास सामान पहुंचाया। ट्रस्ट इसके लिए सभी सहयोगियों को हृदय से आभार व्यक्त करती है।
545 total views, 1 views today