सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट व् अभिनव फाउंडेशन ने चलाया जनजागरुकता
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। भाई साहब तनिका दूरिये में रहिये और मास्क जरूर पहना करीये। बिहार सरकार (Bihar Government) की ओर से कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए 16 से 31 जुलाई तक राज्य में लॉक डाउन की शुरुआत कर दिया गया है।
इधर सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट एवं अभिनव फाउंडेशन (Abhinav Foundation) की ओर से कोरोना (Corornavirus) से बचाव को लेकर 16 जुलाई को मुजफ्फरपुर जिला के हद में रम्भा चौक कन्हौली विष्णुदत्त से मास्क एवं बिस्कुट वितरण के साथ जागरूकता अभियान का पुनः शुभारंभ किया गया।
साथ ही रहिवासियों को सोशल डिस्टेंसींग का पालन करने,घर से निकलने के दौरान मास्क लगाने तथा पॉकेट में अपने साथ सेनिटाईजर रखने की सलाह दी गयी। इस अवसर पर संस्था प्रमुख अनिल कुमार अनल, मुन्ना साह, लड्डू पासवान, आकाश साह, दिलीप सहनी, सुरेंद्र राय, जिमदार राय, अमरजीत कुमार, संजीत कुमार, सुनील कुमार, पिंटू यादव आदि ने जनजागरुकता में भरपूर सहयोग किया।
551 total views, 1 views today