संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट (Suryi Devi Memorial Ttrust) एवं अभिनव फाउंडेशन (Abhinav Foundation) ने 3 अगस्त को मुजफ्फरपुर जिला के हद में बाढ़ पीड़ितो के बीच जाकर राहत सामग्री का वितरण किया। उक्त जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार अनल ने दी।
अनल ने बताया कि सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट एवं अभिनव फाउंडेशन के सौजन्य से आकृति कंप्यूटर मुजफ्फरपुर के संचालक संतोष सोनी एवं रैक्सटन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से कन्हौली में बाढ़ से बेघर हो चुके तथा बांध पर रह रहे बाढ़ पीड़ितों को मदद किया गया।
इस दौरान मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) विकास मंडल के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी रमेश पंकज, स्वतंत्रता सेनानी ध्वजा बाबु के पौत्र समाजसेवी संजीव साहु, वरिष्ठ पत्रकार राज कुमार ठाकुर, युवा कवि प्रो.श्यामल श्रीवास्तव एवं मो.जफर द्वारा जरुरतमंद बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री दिया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से मुन्ना साहा, रामनारायण राय, श्याम कुमार, उदय कुमार, जिमदार राय, सुनील कुमार, पिंटू यादव आदि ने भरपूर सहयोग किया।
334 total views, 1 views today