संतोष झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। वैश्विक महामारी नोबेल कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ाई में लोगों में लगातार जागरूकता पैदा करने के प्रयास में दिन रात एक किए हुए है सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट (Suryi Devi Memorial Trust)। ताकि इस जानलेवा महामारी से लोग बच सके। इस नेक कार्य में ट्रस्ट काफी हद तक सफल भी हो रहा है। इसके लिए ट्रस्ट के तमाम सहयोगी बधाई के पात्र हैं। उक्त बातें सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक अनिल कुमार अनल ने कही।
अनिल ने बताया की ट्रस्ट द्वारा 28 अप्रैल को वैशाली (Vaishali) जिला मुख्यालय हाजीपुर के नजदीक सराय से सटे पानापुर सहित लगभग आधा दर्जन गांव में सोशल डिस्टेंस बनाये रखने, साबुन से हाथ धोने एवं लॉक डाउन का पालन करते हुए बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह देते हुए लोगों के बीच मास्क, सेनिटाइजर, साबुन आदि।
जरूरतमंद सामग्री का वितरण किया गया तथा बच्चों को बिस्कुट देते हुए सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट एवं अभिनव फाउंडेशन हाजीपुर (वैशाली) के साथी अभिषेक झा, अनुराग झा, कुंदन झा, बाबू विमलेश, संतोष राय, संजीत कुमार, ललन कुमार, रूपेश यादव, अरुण राय, नीरज कुमार, मनीष कुमार, अजय कुमार, राकेश, मुकेश एवं अन्य सहयोगियों का काफी सहयोग रहा है। इन सभी साथियों को आपसी सहयोग से ऐसे नेक कार्य करने के लिए ट्रस्ट आभारी रहेगा।
522 total views, 1 views today