संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला के हद में कन्हौली विष्णुदत्त मोहन साहनी टोला में बांध के उस पार रहिवासियों के घरों में बाढ़ पानी घुस गया है। सब परेशान हैं। सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट (Suryi Devi Memorial Trust) के अध्यक्ष अनिल कुमार अनल ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की परेशानियों को देखते हुए हम कब तक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते।
आखिरकार उन्होंने ट्रस्ट के युवा सदस्यों से विचार विमर्श कर 24 जुलाई को राहत सामग्री के रूप में चूड़ा, गुड़, बिस्कुट और साबुन आदि का वितरण का शुभारंभ कर दिया।
इस नेक कार्य में उनके साथ सहयोगी विकास कुमार साह, मुन्ना साह, विकास यादव, जिमदार राय, नंदलाल साहनी, सुनील कुमार, पिंटू यादव एवं अन्य साथियों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर भी बाद पीड़ित लोगों के बीच राहत सामग्री पहुँचाने का काम किया।
501 total views, 2 views today