प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को मुजफ्फरपुर जिला के हद में रम्भा चौक कन्हौली विष्णुदत्त स्थित अभिनव निःशुल्क शिक्षा केन्द्र में सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संरक्षक सीताराम राय द्वारा झंडात्तोलन किया गया तथा तिरंगे को सलामी दी गयी। यहाँ उपस्थित रहिवासियों तथा छोटे छोटे बच्चों ने सम्वेत स्वर में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
उक्त जानकारी देते हुए सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट (Suryi devi memorial trust) के सचिव अनिल कुमार अनल ने बताया कि इस मौके पर अभिनव फॉउंडेशन के सुनील कुमार, पिंटू यादव, मुन्ना साह, जिमदार राय, मनीष यादव, श्याम कुमार, सुरेंद्र राय, आकाश साह, विकास साह, दिलीप सहनी, अवनीश कुमार, अनिता देवी, सीता देवी सहित अन्य लोगों एवं बच्चों ने राष्ट्र गीत गाया और अंत में सबके बीच जलेबी वितरण किया गया तथा जय हिंद जय भारत के जयघोष के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
400 total views, 1 views today