संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला के एसकेएमसीएच अस्पताल (SKMCH Hospital) परिसर में बन रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को चालू करने में अब विलंब होगा। इसे चालू करने के लिए अगला लक्ष्य सितंबर 2020 रखा गया है। पहले इस अस्पताल को नवंबर 2019 में शुरू करने का लक्ष्य था। उसके बाद मार्च 2020 की तिथि निर्धारित हुई। एसकेएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने बताया कि कोरोना परिस्थिति के कारण इस कार्य में परेशानी हो रही है। मशीन लगने व फिनिशिंग कार्य में विलंब हो रहा है।
केन्द्र सरकार के सहयोग से बनने वाले इस अस्पताल में नेफ्रोलॉजी, न्यूनेटोलॉजी, गैसटोलॉजी, कार्डीयोवेस्कुलर सर्जरी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी (मेडिसीन व सर्जरी), कार्डीयोलॉजी, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग की सेवा शुरू होगी। जानकारी के अनुसार सभी विभागों में 20-20 बेड व आवश्यकता के अनुसार आधुनिक मशीनें लगेंगी। कुछ सामान्य वार्ड भी होंगे।
अस्पताल के पांच मंजिला भवन के निर्माण में ढलाई के सभी कार्य पूरे हो गए हैं। कई महत्वपूर्ण मशीनें आ गई हैं। संचालन के लिए बहाली की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत न्यूरोलॉजी में दो व इसी विभाग के सर्जरी में एक विशेषज्ञ डॉक्टर की बहाली हो गई है। एक नेफ्रोलॉजी के संविदा वाले विशेषज्ञ डॉक्टर थे, लेकिन नौकरी स्थायी होने के बाद उनकी नियुक्ति कहीं और कर दी गई है। इस कारण अब इस विभाग में नई बहाली होगी।
एसकेएमसीएच अस्पताल के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार कहते हैं कि सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल निर्माण का काम चल रहा है। लॉकडाउन के कारण कार्य में थोड़ी परेशानी रही। अभी न्यूरोलॉजी में चार में से तीन डॉक्टर बहाल हो चुके हैं। दो काम कर रहे है। एक चिकित्सक अपना योगदान देने के बाद नहीं आ रहे है। उसकी रिपोर्ट सरकार तक भेज दी गई है। शेष विभाग में बहाली की प्रक्रिया चल रही है। मशीनें भी आ चुकी हैं।
340 total views, 1 views today