सभी कोटि के छात्राओं व् एससी/एसटी छात्र से फीस लेना बंद कराए जिला प्रशासन नहीं तो होगा आंदोलन – सुनील
एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। मुख्यमंत्री की घोषणा व शिक्षा विभाग बिहार के पत्र का उल्लंघन करते हुए समस्तीपुर (Samastipur) जिले के स्कूल एवं कालेज इंटर नामांकन में फीस लेने, परीक्षा फॉर्म भरने में मनमाना राशि लेकर रसीद नहीं देने आदि मांगों को लेकर 26 अगस्त को संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले छात्र शहर के पटेल मैदान गोलंबर से विशाल जुलूस निकालकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब दो घंटे तक समाहरणालय गेट पर जाम का नजारा बना रहा। मौके से मजिस्ट्रेट के गायब रहने के कारण आंदोलनरत छात्र समाहरणालय गेट पर ही धरना पर बैठ गए।
प्रदर्शन में शामिल छात्र “मुख्यमंत्री की घोषणा का धज्जियां उड़ाना बंद करो, इंटर नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने में धांधली नहीं चलेगी, सत्र 2018-19 का पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान करो, कन्या उत्थान योजना व बालिका प्रोत्साहन योजना का भुगतान करो, निजी कोचिंग के शिक्षकों को लॉकडाउन भत्ता देना होगा, स्नातकोत्तर तक सभी कोर्स का फीस माफ करो व छात्रों का रूम रेंट मुख्यमंत्री राहत कोष से जमा करो, बीएड कोर्स में बढ़ा हुआ शुल्क वापस लो, रेलवे का निजीकरण बंद करो, नई शिक्षा नीति वापस लो, कॉमन स्कूल सिस्टम लागू करो आदि नारा लगाते रहे।
प्रदर्शन के अवसर पर धरणारत छात्रों को संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक सह आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन के नाक के नीचे +2 विद्यालय व कॉलेज में मुख्यमंत्री के घोषणा की धज्जियां उड़ाते हुए गरीब व मजबूर एससी/ एसटी छात्र व सभी कोटि की छात्राओं से मनमाने तरीके से बिना रसीद दिए शुल्क लिया जा रहा है। जिला प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। एसएफआई के जिला अध्यक्ष अवनिश एवं एआईएसएफ के सुधीर कुमार ने कहा कि आज छात्र विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
यदि अति शीघ्र इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो बड़े आंदोलन की ओर बढ़ेंगे। प्रदर्शन के बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर वार्ता किया। प्रतिनिधिमंडल में आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार, एसएफआई के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार, एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, छात्र राजद के प्रमंडल अध्यक्ष राजू यादव, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अभिनव आंसू थे। वार्ता में जिलाधिकारी ने सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करते हुए अपने स्तर से देखने व सरकार से संबंधित मांगों को सरकार को लिखने की बात कही।
प्रदर्शन को भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, लोकेश कुमार, मनीष यादव, रोशन कुमार, अविनाश कुमार, सोनू यादव, प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, स्तुति सिंह, द्रक्षा जवी, गुंजन कुमार, प्रेम सागर, श्वेता कुमारी, रूबी कुमारी, अनुज कुमार, मनोज कुमार, दीपक यादव, मो. फरमान, मो. जावेद, राजन वर्मा, बृजेश यादव, प्रत्यूष यादव, गौरव शर्मा, रियाज शेख, अंकित यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन को देखते हुए समाहरणालय के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे।
601 total views, 1 views today