एसएसपी ने कार्य में लापरवाही पर दरोगा समेत 3 को किया निलंबित

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। अनुसंधान और विभागीय कार्य में शिथिलता बरतने वाले दारोगा समेत तीन अधिकारियों को मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के एसएसपी जयंतकांत ने निलंबित कर दिया है। तीनों अहियापुर थाने में तैनात थे। इन्हें तत्काल प्रभाव से 9 सितंबर को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि दारोगा जितेंद्र कुमार समेत तीन पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की गई है।

एसएसपी के अनुसार निलंबित अधिकारियों पर कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप है। बताया कि चुनाव के मद्देनजर वारंट और कुर्की का त्वरित गति से निष्पादन कराया जा रहा है। सभी अधिकारियों को इससे संबंधित टास्क दिया गया है। इसमें रूचि नहीं लेने पर उक्त कार्रवाई की गई है। बार-बार आदेश देने के बावजूद भी उक्त अधिकारी दिलचस्पी नहीं ले रहे थे।

इसके अलावा एक अन्य अधिकारी एससी/एसटी एक्ट केस के अनुसंधान में लापरवाही बरत रहे थे। नगर डीएसपी ने समीक्षा के दौरान उनकी लापरवाही पकड़ी। केस में कोई अपडेट अबतक नहीं हुआ था। डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर उक्त अधिकारी को निलंबित किया गया है। तीसरे अफसर पर भी विभागीय कार्य में रुचि नहीं लेने पर कार्रवाई की गई है।

 488 total views,  2 views today

You May Also Like