एसकेएमसीएच बन सकता है सुपरस्पेशियलिटी सेंटर

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। उत्तर बिहार (North Bihar) के कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एसकेएमसीएच को और अधिक उन्नत संसाधनों से लैस कर सुपर स्पेशियलिटी सेंटर बनाया जा सकता है। इसके लिए आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) ने पहल शुरू की है। अभी यहां डॉक्टरों व स्टाफों की संख्या को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। यहां तकरीबन 15 सौ से अधिक स्थायी व संविदा वाले डॉक्टर व कर्मियों की जानकरी दी गई है।

जानकारी के अनुसार आईसीएमआर पूरे राज्य के मेडिकल कॉलेजों में इलाज के संसाधनों की जानकारी ले रहा है। अभी कोरोना के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एनएमसीएच को बनाया गया है। इलाज व रिसर्च सेंटर आईजीआईएमएस पटना में शुरू किया गया है। इसके तहत कोरोना के इलाज व रिसर्च को लेकर मेडिकल कॉलेजों की स्थिति का आकलन किया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से यह देखा जा रहा है कि मेडिकल कॉलेजों में जो इलाज की व्यस्था है, उसमें डॉक्टर व कर्मियों की संख्या कितनी है? यदि ये कोरोना मरीजों के इलाज में काम कर रहे थे तो इनके पास संसाधन क्या है?

इस बारे में एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. एसके शाही ने बताया कि आईसीएमआर एक रिसर्च विंग है। कोरोना का संक्रमण अगर जारी रहा तो इससे निपटने के लिए बिहार में जो आवश्यक व्यवस्थाएं हैं, उसको पूरा करना है। अभी एसकेएमसीएच कोरोना केयर सेंटर नहीं है, लेकिन संभव है कि भविष्य में आवश्यकता होने पर इसे कोरोना के इलाज के लिए संसाधनों से लैस किया जाएगा। इसके साथ हीं आईसीएमआर डॉक्टर व कर्मियों के इलाज में मिलने वाले संसाधनों व इनके सुरक्षा व्यवस्थाओं का आकलन कर रहा है। इसके लिये रिसर्च व बेहतर इलाज पर मुख्य रूप से काम करना है।

 412 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *