अनुदानित विद्यालयों का आंदोलन आरंभ

जनता से शिक्षकों ने सुनाई अपनी समस्याएं!

जीरादेई सिवान (बिहार)। प्रखंड क्षेत्र के अनुदानित उच्च विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने शनिवार से चरणबद्ध आंदोलन आरंभ किया। जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर, शहीद उमाकांत सिंह उच्च विद्यालय नरेन्द्रपुर, शहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय भन्तेपोखर के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने अपने अपने विद्यालय के चौक चौराहों पर जनता से अपनी समस्यायों को रखा तथा सरकार के शिक्षा विरोधी नीतियों से अवगत कराया। विजयीपुर चौराहा, नरेन्द्रपुर बाजार, श्यामपुर बाजार में नुक्कड़ सभा की गई।

अनुदानित शिक्षक संघ के राज्य परिषद के सदस्य कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि अनुदानित विद्यालय अपनी समस्यायों को जनता के सामने रखने के लिये चरणबद्ध आंदोलन का आरंभ शनिवार से किया है जो पूरे बिहार में हो रहा है उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को जिला मुख्यालय, 22 जनवरी को कमिश्नरी में व 28 जनवरी 2018 को प्रदेश में आंदोलन किया जायेगा।

अनुदानित शिक्षक संघ के जिला सचिव सचिव पारसनाथ कुशवाहा ने जनता से अपनी समस्या को बताते हुए कहा कि तीस वर्षों से हमलोग सेवा करते आ रहे है इसमें से बहुत शिक्षक साथी अवकाश प्राप्त कर लिया तथा बहुतों का निधन हो गया पर सरकार ने कोई आर्थिक मदद नही की। उन्होंने कहा कि अनुदानित विद्यालयों के पास मानक के अनुरूप शिक्षक, भूमि, भवन व छात्र है फिर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है। माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि अभी 6 साल का अनुदान भी बाकी है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य का शिक्षक भूखा रहे उस राज्य के राजा का भला नहीं हो सकता है।

उन्होंने जनता से इस आंदोलन में समर्थन देने का अपील किया। इस मौके पर असगर अंसारी, शम्भू राम, बादशाह सिंह, वृजकिशोर यादव, अर्चना कुमारी, कमालुद्दीन अंसारी, अंगद खरवार, धनन्जय श्रीवास्तव, रामप्रवेश यादव, कल्याण यादव, इमामुल हक अंसारी, श्याम सुंदर राम, गुड्डू शर्मा, मन पूरन मांझी, ओमप्रकाश साह, बाबर अली, रविशंकर पंडित, सुमन देवी, रंजना देवी कुसुम देवी, मंजू देवी, वंदना कुमारी आदि उपस्थित थे।

 


 702 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *