रंग लाई सांसद की पहल
नवीन सिंह परमार/ सीवान (बिहार)। सांसद ओम प्रकाश यादव ने रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त करते हुए सिसवन ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दिये जाने व कार्य शुरु करने की पहल का स्वागत किया है। ज्ञात हो की पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु से सांसद ने इस जनहितार्थ कार्य के लिए कई बार व्यक्तिगत रूप से मिले, तथा वर्तमान रेलमंत्री को भी सीवान में रेल क्रासिंग से होने वाली भीषण जाम की समस्या से अवगत कराते रहे हैं। सीवान सांसद की पहल पर रेलवे बोर्ड ने तीव्र गति से कार्य शुरु कर दिया है।
सांसद ओम प्रकाश यादव ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस ब्रिज की आधारशिला रखने के लिए स्वयं देशरत्न डॉ़ राजेंद्र प्रसाद की पवन भूमि सीवान पधारने का अनुरोध किया है। रेलमंत्री ने इस क्षेत्र के विकास में भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिया, उन्होंने रेलवे से संबंधित सभी कार्यों पर ध्यान देने की बात कही है।
गौरतलब है कि सीवान नगर क्षेत्र के सिसवन ढाला पर रेलवे ओभर ब्रिज के निर्माण के लिए सांसद ने लोकसभा में भी कई बार इस मुद्दे को उठा चुके हैं। सांसद के प्रयासों का ही असर है की केंद्र सरकार सीवान में जनता के हितों के लिए विकास को अपने संकल्प पर आगे बढ़ा रही है। सांसद के निजी सचिव दिनेश चन्द्र पाण्डेय कहते हैं, हमने वो कर दिखाया, जल्द ही रेलवे की टेंडर वगैरह की औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी और अगले माह यानी फरवरी से काम का शुभारंभ होगा।
बजट में हमारी कोशिश है कि सीवान के विकासात्मक कार्यों के लिए पर्याप्त राशी आबंटन में कोई कमी न हो, इस दिशा में सांसद केंद्र सरकार के मंत्रियों से व्यक्तिगत मिल रहे हैं और उन्हे उनके विभाग में सीवान के विकास योजनाओ की जानकारी दे रहे हैं।
342 total views, 1 views today