संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के हटने का सिलसिला शुरू हो गया है। चार चरणों के बाद 1 जून से देश में लॉकडाउन नहीं, अनलॉक के दिशा-निर्देश प्रभावी हो गए हैं। 30 मई को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से 30 जून तक के लिए अनलॉक-1 के दिशा-निर्देश जारी होने के बाद अब राज्यों ने भी अगले 30 दिनों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी कर दिया है। जिससे देश में कहीं भी आने-जाने पर लगी रोक हटा दी गई है। अब लोग बिना पास के कहीं भी आ-जा सकेंगे।
31 मई को राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से विमर्श के बाद केंद्र के फैसले को बिहार में प्रभावी करने का निर्णय लिया। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। मुजफ्फरपुर समेत पूरे सूबे के बाजार रात्रि नौ बजे तक गुलजार रहेंगे। सभी तरह की दुकानें प्रतिदिन खुल सकेंगी।
होटलों और रेस्टोरेंट से अब होम डिलीवरी के साथ ही व्यंजन खुद लाने की भी छूट रहेगी। हालांकि वहां बैठकर खाने पर प्रतिबंध अब भी जारी रहेगी। बस समेत सभी तरह की परिवहन सेवा भी अब शुरू हो जाएगी। लेकिन किराया नहीं बढ़ेगा। लॉकडाउन में लोक सेवाओं की धीमी पड़ी रफ्तार अनलॉक वन में गति पकड़ेगी। लोक सेवाओं का अधिकार (आरटीपीएस) काउंटर खुल जाएंगे। हालांकि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगा। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक गतिविधियों के अतिरिक्त लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा।
256 total views, 1 views today