चार प्रवासी मजदूरों की तबीयत बिगड़ी
संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार राज्य के दरभंगा (Darbhanga) जिला के एक क्वारंटाइन सेंटर में बदहाली एक बार फिर दिखी है। इस बार खाने में बिच्छू मिला है। जिसे खाने के बाद चार प्रवासी मजदूर की उल्टी होने से तबीयत खराब हो गई है। यह मामला दरभंगा के बद्री यादव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सेंटर का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सेंटर में जो खाने की सब्जी बनी थी उसमें ही बिच्छू मिला है। उक्त भोजन को ग्रहण करने से दीपक पासवान, प्रकाश यादव, राजेश यादव और प्रमोद पासवान नामक प्रवासी मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार दोहपर में खाने में चावल, दाल और सब्जी बना था। मनोज यादव के खाने में सब्जी मिले बिच्छू मिलने से पूरे क्वॉरेंटाइन सेंटर में हड़कंप मच गया।
इसकी जैसे ही सूचना क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाकी प्रवासी मजदूरों को लगी तो वहां रह रहे सभी प्रवासी मजदूर हंगामा करने लगे तथा खाना खाने से इंकार कर दिया। जानकारी पाकर सीओ अजीत कुमार झा सेंटर पहुंचकर रसोईया और व्यवस्थापक को कड़ी फटकार लगाई। आनन फानन में चिकित्सा प्रभारी डॉ. एनके लाल पहुंचे और तबीयत खराब प्रवासी मजदूरों को दवाएं दी। चिकित्सक लाल के अनुसार बिच्छू के नाम से भयाक्रांत मजदूरों की उल्टी हुई थी। अब सभी ठीक है।
389 total views, 3 views today