पटना एम्स में चल रहा था इलाज
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ आर आर झा की मौत कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से हो गई है। कोरोना से पीड़ित डॉ आर आर झा का इलाज पटना एम्स में चल रहा था। उनकी तबीयत पिछले 2 दिनों से बिगड़ गई थी और 22 जुलाई की सुबह उनकी मौत हो गयी।
समस्तीपुर (Samastipur) के सिविल सर्जन डॉ झा लगातार कोरोना संक्रमण के बीच मुस्तैदी से मरीजों की सेवा कर रहे थे। संक्रमण के बावजूद हर दिन अपने दफ्तर में जाना उनकी दिनचर्या का हिस्सा था और उन्होंने एक कोरोना वारियर के तौर पर बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई लेकिन मरीजों का इलाज करने के दौरान वह खुद संक्रमित हो गए।
कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पटना एम्स (Patna AIIMS) में उन्हें एडमिट कराया गया था। जहां लगातार डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए थे। लेकिन एम्स सूत्रों के मुताबिक 22 जुलाई की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
411 total views, 1 views today