बीडीओ ऑफिस से जुड़ा हमले का तार
प्रहरी संवाददाता/ सिवान (बिहार)। आरटीआई कार्यकर्ता (RTI activist) एवं ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कमाल अहमद पर 27 जुलाई की शाम मुन्ना नामक ठेकेदार और उसके बेटों ने धारदार हथियार व लोहे के रड से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में घायल कमाल को सिवान के सदर अस्पताल (Sadar Hospital, Siwan) ले जाया गया।
यहां गंभीर रूप से घायल कमाल के से पर 10 टांके लगे व चिकित्सकों ने उन्हें सीटी स्कैन करने की सलाह दी। इस मामले को सिवान मुफस्सिल थाना के ओपी धनौती में आईपीसी की धारा 342, 323, 324, 307,379,504,506 ,34 के तहत दर्ज किया गया है। इस मामले की छानबीन ए एस आई कामख्या प्रसाद कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित आरटीआई कार्यकर्ता कमाल अहमद खगौरा के निवासी है तथा वहीं वो ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन भी करते हैं। आरटीआई कार्यकर्ता कमाल अहमद के बारे में बताया जाता है कि उन्हें समाजसेवा में काफी दिलचस्पी है। वहीं ठेकेदार मुन्ना भी खगौरा का ही रहने वाला है।
बताया जाता है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिवान सदर कार्यालय में ठेकेदार मुन्ना की काफी चलती है। उसने अपने रसूख के बल पर रामपाली पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान के दौरान शौचालय बनाने के नाम पर सीधे सादे ग्रामीणों को मूर्ख बनाकर आधे से अधिक रुपया खा गया। इसकी जानकारी सहज ही खगौरा, भादा व इस पंचायत के अन्य गांव में लगाया जा सकता है।
कुछ ऐसा ही उसने प्रधानमंत्री आवासीय योजना में भी कर चुका है। लिहाजा इसकी जानकारी लेने के लिए कमाल ने विभाग में एक आरटीआई आवेदन दिया है। बताया जाता है कि यही आवेदन उसे भारी पड़गया। इसी आवेदन से बौखलाये ठेकेदार और बेटों ने कमाल पर जानलेवा हमला कर दिया।
कयास लगाया जा रहा है कि कमाल पे हुए हमले का तार कहीं न कहीं से बीडीओ ऑफिस से जुड़े हैं।इसकी जांच होनी चाहिए। चश्मदीदों के मुताबिक मुन्ना ठेकेदार ने कमाल को मर हुवा समझ कर छोड़ दिया। हालांकि पास पड़ोस के लोगों ने उसे सही समय पर अस्पताल लहुच दिया नहीं तो कुछ भी हो सकता था।
बहरहाल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़ी पहुंच रखने वाला मुन्ना ठेकेदार अपने बचाव में एक तरफ अग्रिम जमानत तो दूसरी तरफ कमाल के करीबी लोगों से मामले को रफादफा करने के फिराक में भाग दौड़ कर रहा है। वहीं मुन्ना सहित अन्य नामजद आरोपियों को धनौती ओपी पुलिस थाने के अधिकारी सरगर्मी से तलाश कर रहे हैं। नामजद आरोपियों में अबरे आलम, सबरेआलम, शफीक आलम उर्फ मुन्ना, सहबे आलम उर्फ सोनू है। इन सबकी तलाश में पुलिस जुटी है।
399 total views, 2 views today