बदमाशों ने छीना मोबाइल, कान की बाली छीनने में हुए नाकाम
संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। वैशाली से लोजपा सांसद वीणा देवी की पुत्री के साथ लूटपाट की घटना की सूचना है। सांसद वीणा देवी की पुत्री से युवक मोबाइल लेकर भाग निकला। इस दौरान उसने कान पर भी झपट्टा मारा, कान की बाली भी लेकर भागना चाह रहा था, लेकिन वह सफल नहीं हो गया। घटना यादवनगर की बताई जा रही है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सांसद वीणा देवी की बेटी निशा शंकर खाना खाने के बाद अपने मुहल्ले में टहल रही थी। इस दौरान झपटमार युवक ने घटना को अंजाम दिया। मोबाइल लेकर भाग रहे युवक को उसने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया।पीड़िता निशा शंकर के पति ने बताया कि उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची। आसपास के सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस मोबाइल लेकर भागने वाले शातिर की पहचान करने में जुटी है। समाचार प्रेषण तक कामयाब नहीं हो पाई है।
516 total views, 1 views today