मुआवजे की मांग को लेकर घंटो सड़क जाम

रहिवासियों ने काटा बवाल

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर बदस्तूर जारी है। आए दिन सड़क दुर्घटना में मौते हो रही है। तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो के चपेट में आने से 12 अगस्त की रात एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र का है।

मुजफ्फरपुर में रफ्तार के कहर ने बुजुर्ग व्यक्ति की जान ले ली। मृतक की पहचान सदर थाना के गोबरसही निवासी वैद्यनाथ शाह के रूप में हुई है। घटना सदर थाना क्षेत्र के ही रेवा रोड में फरदो दगोला के पास हुई थी। स्थानीय रहिवासियों ने बताया कि एक तेज गति से आ रही अज्ञात स्कॉर्पियो ने वैद्यनाथ साह को कुचल दिया। करीब 50 मीटर तक स्कॉर्पियो से वे घसीटते रहे।

बाद में जब गाड़ी से बैधनाथ साह छूटे तो स्कॉर्पियो लेकर चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उससे पहले घटना स्थल पर भीड़ जुट गई। मृतक की जेब की तलाशी में मिले कागजात से उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

पोस्टमार्टम के उपरांत मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने गोबरसही चौक पर शव को बीच सड़क पर रख कर हाईवे जाम कर दिया। तथा टायर जला कर रहिवासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन व सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी किया। मौके पर भाड़ी संख्या में पुलिस पहुंचकर परिजनों को लाख मनाने की कोशिशों के बावजूद मृतक के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। करीब 2 घंटे के बाद मुशहरी सीओ सुधांशु शेखर मौके पर पहुँचे। विधि सम्मत कार्यवाई के बाद मृतक के परिजनों को चार लाख रुपया बतौर मुआवजा दिया गया। मुआवजा मिलने के बाद जाम खत्म करवा कर आवागमन सुचारू रूप से चालू करवाया गया।

 389 total views,  1 views today

You May Also Like