प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। लगातार कई दिनों से बीमार चल रहे राष्ट्रीय जनता दल के बिहार के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) को बीते 16 जून को पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां 17 जून को जांच में राजद नेता सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गयी है।
राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को छाती में दर्द, सर्दी-खांसी के साथ सांस लेने में तकलीफ है। पटना एम्स में भर्ती होते ही डॉक्टरों की टीम ने कोरोना संक्रमण की आंशका को देखते हुए उन्हे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया। जिनका जांच सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सिंह आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। उन्हें पार्टी में सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता है। सिंह के कोरोना संक्रमित होने से पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की कोरोना जांच तय है। इसके बाद अगर होम क्वारंटाइन किए गए तो इसका असर विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी पड़ेगा।
362 total views, 2 views today