प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बारिश ने एक बार फिर स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) शहरवासियों की परेशानी को बढ़ा दिया है। 17 सितंबर की सुबह हुई मूसलधार बारिश के कारण शहर के जगदीशपुरी, बैंकर्स कॉलोनी, नंद विहार कॉलोनी, मोतीझील, गन्नीपुर समेत कई इलाकों में सड़कें फिर से जलमग्न हो गई हैं।
कुछ जगहों पर तो रहिवासियों के घराें में भी बारिश का पानी घुस गया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शाम में बारिश होने के कारण उनके पास अब कुछ भी करने का विकल्प शेष नहीं है। बारिश के दौरान जिले के कई हिस्सों से वज्रपात होने की भी सूचना है। हालांकि इस दौरान जानमाल का क्या नुकसान हुआ है, इसकी सूचना अभी तक नहीं मिल सकी है।
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर 17 सितंबर को दिनभर आसमान में बादल उमड़ते-घूमड़ते रहे। कभी सूर्य पूरी तरह आसमान में नहीं चमका। इसकी वजह से उमसवाली गर्मी की स्थिति रही। पावर कट ने इस परेशानी को और बढ़ा रखा था। इसी बीच आसमान पूरी तरह बादलों से घिर गया और बारिश शुरू हुई। शाम पांच बजे के आसपास शहर और नजदीक के क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। इसके बाद उमसवाली गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली। हालांकि बारिश से शहरवासियोें की परेशानी बढ़ गई।
कई सड़कों पर फिर से जलजमाव के कारण रहिवासियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। जिस समय बारिश शुरू हुई थी, वह लोगों के काम से घर लौटने का समय था। बारिश से बचने के लिए रहिवासी जहां जगह मिला, वहीं दुबक गए। जब बारिश बंद हुई तो अधिकतर लोग घर जाने के लिए सड़क पर निकल आए।
जल संसाधन बिभाग मंत्री सुरेश शर्मा इसी शहर में मैट्रो चलाने की बात कही है। हास्यास्पद जहाँ पैदल चलना भी मुश्किल हो वहाँ मैट्रो चलेगी,मंत्री जी ने जो कहा है। चलिये मुस्कुराइये आप स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर में है।
284 total views, 1 views today