बेटी-बहू को अपराधी घर से उठा रहे, किस मुंह से करते है नीतीश कानून-व्यवस्था की बात- राबड़ी देवी
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोली है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को बेशर्म तक कह डाला है।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Deviv) ने अपने सोशल मीडिया ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर सीएम नीतीश पर तीखे हमले किये हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है कि…….नीतीश सरकार के काले कारनामे। मजाल है मुख्यमंत्री अपनी सरकार की ऐसी करतूतों पर ज़ुबान खोले। शर्म नहीं आती इन लोगों को।…किस मुँह से ये क़ानून व्यवस्था की बात करते है?? बेशर्म इसके साथ ही उन्होंने एक अखबार की कटिंग को पोस्ट किया है। जिसमें मुजफ्फरपुर डकैती कांड की खबर छपी है।
ज्ञात हो कि बीते 3 सितंबर की रात मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। अपराधी घर में डकैती के दौरान जहां घर के महिलाओं के साथ मारपीट की। वहीं जाते-जाते घर के एक नाबालिग बच्ची को भी उठा ले गए।
393 total views, 1 views today