प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। अपहरण और डकैती के विरोध में 9 सितंबर को आम जनों ने मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) शहर के स्थानीय जुब्बा सहनी पार्क से समाहरणालय तक जन-आक्रोश रैली को आयाम दिया। रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे से ही पार्क के बाहर भीड़ इकट्ठा होने लगी थी। ज़्यादा भीड़ देख स्थानीय मिठनपुरा पुलिस ने इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत को दी। कुछ ही देर में टाउन व ग्रामीण डी एस पी के साथ पचासों की संख्या में पुलिस बल गई और लोगों से अपील करती नज़र आई कि कोरोना की वजह से सिर्फ पांच लोग ही डीएम के पास जा सकते हैं।
आन्दोलनकारी पुलिस की अपील को अनसुना करते हुए समाहरणालय तक जाने की बात पर अडिग रहे। बाद में पुलिस प्रशासन को लोगों की बात माननी पड़ी। इसके बाद सैकड़ो की संख्या में लोगों ने रैली निकाला।
291 total views, 1 views today