वार्ता को पहुंचे डीएम-एसएसपी को खदेड़ा
संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला के हद में मड़वन प्रखंड के रौतिनिया में नगर निगम की ओर से कूड़ा डंपिंग का विरोध करने पर 27 जून को पहुंचे डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त समेत आला अधिकारियों को स्थानीय रहिवसियों ने खदेड़ दिया। मौके पर स्थिति को अनियंत्रित देख किसी तरह डीएम एसएसपी समेत पुलिस बल निकल गए। इसके बाद भी सैकड़ों की संख्या में लाठी-डंडे से लैस रहिवसियों ने जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की।
ग्रामीणों का आरोप है की रौतनिया स्थित कूड़ा डंपिंग स्थल पर पिछले तीन दिनों से रात के अंधेरे में नगर निगम कचरा डंप कर रहा है। जबकि मामला कोर्ट में चल रहा है। 27 जून को सैकड़ों महिला-पुरुष विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद वार्ता को लेकर मुजफ्फरपुर के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी जयंतकांत, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी समेत जिले के कई आला अधिकारी डंपिंग स्थल पर पहुंचे। लोगों के आक्रोश व रोषपूर्ण प्रदर्शन को देख वार्ता नहीं हो सकी।
इसी बीच प्रदर्शनकारी महिलाओं ने डीएम की गाड़ी को रोक वार्ता करनी चाही। लेकिन किसी अधिकारी के बॉडीगार्ड ने महिलाओं को धक्का दे गिरा दिया। इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। ग्रामीण लाठी-डंडे के साथ सभी अधिकारियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान नगर निगम के ट्रैक्टर पर आक्रोशित महिलाओं ने लाठी से हमला बोल दिया।
हालांकि चालक को किसी तरह भगा दिया गया। ग्रामीणों का आक्रोश देख सभी अधिकारी किसी तरह भाग निकले। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने नगर निगम के कूड़ा डंपिंग करने आए ट्रैक्टर व जेसीबी को रोक जमकर बवाल काटा।
327 total views, 1 views today