एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में करोड़ो रूपये फर्जीवाड़ा करने के खिलाफ घटना की उच्च स्तरीय जांच एवं कारबाई की मांग को लेकर 23 अगस्त को भाकपा माले द्वारा समस्तीपुर (Samastipur) जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर में धरना का आयोजन किया गया।
भाकपा माले द्वारा आयोजित धरना में मुख्य रूप से फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर कार्रवाई करने, महिलाओं से वसूले गये 2500 से 3000 रू. वापस करने, तमाम दलाल- विचौलियों पर मामला दर्ज कर जेल में बंद करने से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड, झंडे, बैनर लेकर लॉक डाउन का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर धरनार्थी नारे लगाकर फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर कारबाई करने की मांग कर रहे थे।
माले द्वारा आयोजित धरना के अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया। यहां मुख्य रूप से बासुदेव राय, राजदेव सिंह, शंकर सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, अनील साह, राम उदगार राय, हीरा सिंह, विष्णु राय, कामेश्वर सिंह, शिवन सिंह, मुकेश कुमार आदि ने धरना कार्यक्रम में भाग लिया।
बतौर मुख्य अतिथि धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मातृ वंदना योजना का 15 करोड़ से अधिक रूपये का बन्दरवाट किया गया है। इसमें खासकर दलित- गरीब एवं अनपढ़ महिलाओं को निशाना बनाया गया है।
गाँव के दलाल- विचौलिया के अलावे प्रखंड, सीडीपीओ कार्यालय आदि के कर्मी एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर आदि की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा किया गया है। नियम को ताक पर रखकर विधवा एवं उम्रदराज ग्रामीण महिलाओं को भी शिकार बनाया गया है। सत्ताधारी जदयू- भाजपा द्वारा घटना की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई कराने के बजाय आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाकपा माले इस घटना के आरोपियों पर कार्रवाई कराने को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
317 total views, 1 views today