एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। किसान को गुलाम बनाने वाला तीनों काला कानून वापस लेने, कारपोरेट भगाकर किसानी बचाने के नारे के खिलाफ 21 सितंबर को अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर गांधी चौक पर प्रधानमंत्री का पूतला फूंका।
राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर (Samastipur) जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर खैनी गोदाम पर एकत्रित होकर हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर एवं प्रधानमंत्री का पूतला लेकर जुलूस निकाला। आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए किसानों ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। गांधी चौक पर पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गयी। सभा की अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया।
मौके पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए किसान विरोधी केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। इस अवसर पर प्रभात रंजन गुप्ता, रविंद्र प्रसाद सिंह, नौशाद तौहीदी, मोतीलाल सिंह, शंकर सिंह, विन्देश्वर सिंह, रामबाबू सिंह, मुकेश कुमार मेहता, मो० तैयब, रवि ठाकुर, माकपा के उमेश शर्मा आदि ने सभा को संबोधित किया। अंत में जोरदार नारे के बीच प्रधानमंत्री का पूतला फूंककर किसान विरोधी तीनों कानून को वापस लेने अन्यथा आगामी 25 सितंबर को भारत बंद के अवसर पर गांधी चौक पर जुलूस निकालकर चक्काजाम आंदोलन चलाने की घोषणा की गई।
344 total views, 1 views today