मांग नहीं मानी गई तो होगा तालाबंदी/ सड़क जाम आंदोलन- मो. जावेद
एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। बिहार सरकार (Bihar Goverment) के आदेश के आलोक में एससी/एसटी छात्रों को ग्यारहवीं कक्षा में नि:शुल्क नामांकन नहीं करने के बिहार सरकार के फैसले के खिलाफ 10 अगस्त को आईसा ने धरना दिया। छात्र, छात्रा, एससी-एसटी आदि के सभी छात्रों को नि:शुल्क नामांकन करने की मांग को लेकर जारी आइसा के आंदोलन के अगली कड़ी के बतौर पूर्व सूचनानुसार एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर के प्रशासनिक भवन के सामने आइसा के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।
मौके पर मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया। बुलावे पर छात्रों का एक दल कॉलेज के प्रिंसिपल के नाम संबोधित स्मार-पत्र मौके पर तैनात कॉलेज स्टाफ को सौपकर मांगो को यथाशीघ्र पूरा करने अन्यथा तालाबंदी के साथ सड़क जाम आंदोलन चलाने की घोषणा की।
प्रदर्शन के दौरान यहां एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता आईसा के कालेज अध्यक्ष मो. जावेद ने किया। यहां मनीष कुमार, विकास कुमार, रोहित कुमार, मो. एजाज, मो. आरिफ़ रजा, मो. आबिद, मो. आफताब, मो. नदीम अख्तर, मो. जावेद अकरम आदि छत्रों ने धरना-प्रदर्शन में भाग लिया। मौके पर इनौस नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में मो. जावेद ने कहा कि बिहार सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाकर कालेज प्रशासन एससी-एसटी के छात्रों आदि से शुल्क ले रही हैं। उन्होने कहा कि आश्चर्य है कि प्रत्येक स्कूल एवं कालेज में अलग- अलग नामांकन शुल्क लिया जा रहा है। कहीं 15 रू. से लेकर 2 हजार रू. तक नामांकन शुल्क लिया जा रहा है। आइसा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उनकी मांगो पर विचार नहीं किया गया तो तालाबंदी/सड़क जाम आंदोलन किया जाएगा।
397 total views, 1 views today