बेनामी संपत्ति मामले में लालू यादव के 22 ठिकानों पर छापे
नई दिल्ली। लालू यादव के दिल्ली, गुड़गांव समेत 22 ठिकानों पर 1000 करोड़ की बेनामी लैंड डील मामले में आयकर विभाग ने छापा मारा है। लालू और उनकी बेटी मीसा भारती से जुड़े कथित बेनामी लैंड डील मामले में मंगलवार को आयकर विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी की है। इसके बाद लालू ने बीजेपी और आरएसएस पर ट्विटर के जरिए जमकर निशाना साधा। यह छापेमारी ऐसे वक्त हुई है जब हाल ही में बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव और उनके परिवार पर जमीन घोटाले के आरोप लगाए।
इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश जी की मांग पर ही अब लालू के खिलाफ छापे पड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की संपत्ति मामले में सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने दोटूक शब्दों में बीजेपी नेता सुशील मोदी को सलाह दी थी कि अगर उनके आरोपों में तथ्य है तो वे जांच करा लें। पिछले एक महीने से राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर अपने पद का दुरुपयोग कर संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगते रहे हैं।
BJP को नए Alliance partners मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है।जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 16, 2017
ज़्यादा लार मत टपकाओ।गठबंधन अटूट है।अभी तो समान विचारधारा के और दलो को साथ जोड़ना है।मै BJP के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियो से नही डरता https://t.co/eh9hUexU0t
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 16, 2017
मंगलवार को आयकर विभाग के छापों के तुरंत बाद लालू ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये। लालू ने कहा, ‘बीजेपी को नया अलायंस पार्टनर मुबारक हो। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है।’ लालू ने यह भी कहा, ‘जब तक आखिरी सांस है फासीवाद के खिलाफ लड़ता रहूंगा।’ लालू ने ये ट्वीट आईटी विभाग द्वारा कथित जमीन सौदे के मामले में 22 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई के बाद किए।
BJP में हिम्मत नही कि लालू की आवाज को दबा सके।लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे।मै गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 16, 2017
उनके इस ट्वीट के बाद राजनितिक गलियारे में हलचल मच गयी। इस ट्वीट से ऐसी अटकलें लगीं की वह नीतीश पर तंज कस रहे हैं। हालांकि अटकलबाजी ज्यादा बढ़ती इससे पहले ही लालू ने गठबंधन न टूटने का ट्वीट कर मामले को शांत कर दिया।
अरे पढ़े-लिखे अनपढो,ये तो बताओ कौन से 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई।BJP समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी घटको (सरकारी तोतों) से लालू नही डरता।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 16, 2017
RSS-BJP को लालू के नाम से कंपकंपी छूटती है। इनको पता है कि लालू इनके झूठ,लूट और जुमलों के कारोबार को ध्वस्त कर रहा है तो दबाव बनाओ।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 16, 2017
518 total views, 3 views today