लालू के ट्वीट से महागठबंधन पर संकट!

बेनामी संपत्ति मामले में लालू यादव के 22 ठिकानों पर छापे

नई दिल्ली। लालू यादव के दिल्‍ली, गुड़गांव समेत 22 ठिकानों पर 1000 करोड़ की बेनामी लैंड डील मामले में आयकर विभाग ने छापा मारा है। लालू और उनकी बेटी मीसा भारती से जुड़े कथित बेनामी लैंड डील मामले में मंगलवार को आयकर विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी की है। इसके बाद लालू ने बीजेपी और आरएसएस पर ट्विटर के जरिए जमकर निशाना साधा। यह छापेमारी ऐसे वक्‍त हुई है जब हाल ही में बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव और उनके परिवार पर जमीन घोटाले के आरोप लगाए।

इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश जी की मांग पर ही अब लालू के खिलाफ छापे पड़ रहे हैं। उल्‍लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की संपत्ति मामले में सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने दोटूक शब्दों में बीजेपी नेता सुशील मोदी को सलाह दी थी कि अगर उनके आरोपों में तथ्य है तो वे जांच करा लें। पिछले एक महीने से राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर अपने पद का दुरुपयोग कर संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगते रहे हैं।

मंगलवार को आयकर विभाग के छापों के तुरंत बाद लालू ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये। लालू ने कहा, ‘बीजेपी को नया अलायंस पार्टनर मुबारक हो। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है।’ लालू ने यह भी कहा, ‘जब तक आखिरी सांस है फासीवाद के खिलाफ लड़ता रहूंगा।’ लालू ने ये ट्वीट आईटी विभाग द्वारा कथित जमीन सौदे के मामले में 22 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई के बाद किए।

उनके इस ट्वीट के बाद राजनितिक गलियारे में हलचल मच गयी। इस ट्वीट से ऐसी अटकलें लगीं की वह नीतीश पर तंज कस रहे हैं। हालांकि अटकलबाजी ज्यादा बढ़ती इससे पहले ही लालू ने गठबंधन न टूटने का ट्वीट कर मामले को शांत कर दिया।

 518 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *