प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला में बीते दिनों मासूम का अपहरण और एक करोड़ रूपये की फिरौती मांगे जाने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन हरकत में आई और पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अपहृत मासूम को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। परिजनों में बच्चे की सकुशल बरामदगी पर खुशी का माहौल है।
मामला मुजफ्फरपुर जिला के हद में साहिबगंज थाना कांड संख्या 469/20 भादवि की धारा 364A/ 120B/34 से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय बच्चा चाहत कुमार को 30 अगस्त को अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया। अपहरण के बाद अपराधियों द्वारा अपहृत के परिजनों से एक करोड़ रूपये फिरौती के रूप में मांग की गई। फिरौती की रकम नहीं देने पर बच्चे की हत्या कर देने की धमकी दी गई।
इस कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के द्वारा अपहृत बच्चे की बरामदगी तथा इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। इस टीम के सदस्यों द्वारा साहिबगंज मुसहरी पांडु नगर थाना एवं सिवाई पट्टी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध स्थानों एवं संदिग्ध अपराधियों के विरुद्ध छापामारी प्रारंभ की गई।
संदिग्ध गतिविधि के आधार पर अपराधी रोहित कुमार, अभिनव कुमार, मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। इन तीनों ने पुलिस को बताया कि यह लोग तथा उनके अन्य सहयोगी अपराधियों के द्वारा चाहत का अपहरण किया गया है। अपराधी दिलीप कुमार उर्फ सत्य एवं गुड्डू फिरौती की रकम लेने के लिए हथियार के साथ अपाचे मोटरसाइकिल से साहिबगंज थाना क्षेत्र के गांव टोला गए हैं।
अपराधी दिलीप कुमार उर्फ सत्य तथा गुड्डू कुमार को अपराध में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल एवं अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। इन सभी अपराधियों से पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि चाहत को कविंद्र कुमार के घर में रखा गया है। वहां जाने पर उसे बरामद किया जा सकता है। पुलिस के अनुसार चाहत को रविंद्र कुमार के घर से सकुशल बरामद किया गया। मौके से अपराधी छोटू कुमार, कमलेश कुमार राय, राहुल कुमार, रानी और संजू देवी को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों के पास से 7.65 बोर का दो देसी पिस्टल बरामद किया गया है। इसके साथ ही दो जिंदा कारतूस के साथ एक अपाचे मोटरसाइकिल और 9 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।
326 total views, 1 views today