पीएनबी बैंक लूट का खुलासा

कोचिंग संचालक निकला गिरोह का सरगना

लूट के 33 लाख रुपये बरामद

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना (Patna) में बीते 22 जून को हुए पीएनबी अनीसाबाद शाखा (PNB Anisabad Branch) से 52 लाख से अधिक लूटने वाले 5 लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने 33 लाख रुपये भी बरामद कर लिया है। पटना के एसएसपी ने बताया कि 27 जून को पुलिस टीम को अहम सुराग मिल गया था। इस बैंक डकैती को सुलझाने के लिए 21 सदस्यीय टीम बनाई गई। 13 सिपाहियों और नौ अफसरों ने दिन रात छापेमारी की। टीम ने 33 लाख 13 हजार रुपये बरामद किये हैं। इस गिरोह का सरगना अमन कुमार जक्कनपुर इलाके का रहने वाला है और कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाता है।

पूछताछ में एक लुटेरे ने बताया कि लूट के रुपयों से उसने शराब खरीद ली थी। पुलिस ने शराब को भी बरामद कर लिया है। इसके अलावा घटना में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किये गये सभी अपराधी स्थानीय बताये जा रहे हैं। पिछले दस सालों से ये पटना में लूट पाट की घटना को अंजाम दे रहे थे। लेकिन आज तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए थे। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किया है।

ज्ञात हो कि बीते माह 22 जून को हुई इस लूट में हथियारबंद लुटेरों ने बैंक से 52 लाख 38 हजार रुपये लूटा था। इनमें 52 लाख 33 हजार 500 रुपये बैंक के व 4 हजार 600 रुपये बेउर के ही एक ग्राहक कारोबारी नीतेश कुमार के थे। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश अलग-अलग बाइक पर सवार होकर भाग गये। बैंक में हुई दिनदहाड़े लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए आईजी रेंज संजय सिंह ने एसआईटी गठित कर दी। इसकी जिम्मेदारी सिटी एसपी बेस्ट अशोक मिश्रा को दी गई।

 328 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *