संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार (Bihar) में सरकारी कर्मचारी ही शराब बंदी का मखौल उड़ा रहे हैं। यहां के सरकारी कर्मी कार्यालय में जाम छलकाते है। यह हम नहीं बल्कि तस्वीर खुद सबकुछ बयां कर रही है।
जानकारी के अनुसार मुशहरी प्रखंड अंचल कार्यालय में ही शराब पीते सरकारी कर्मचारी की एक तस्वीर जिला में तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में टेबल पर डिस्पोजल ग्लास रखा है। एक गिलास में शराब के पैग का कुछ अंश भी बचा हुआ है। वायरल तस्वीर के बारे में जानकारी मिल रही है की चेक शर्ट पहने बैठा शख्स रविश शाही हैं।
जो ब्लॉक कॉर्डिनेटर के पद पर कार्यरत है। वायरल तस्वीर पर मीडिया की टीम जब मुशहरी प्रखंड के बीडीओ से सवाल किया तो बीडीओ ने कहा की शराब पीने की बात प्रकाश में आयी है। जिसका फोटो वायरल हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
430 total views, 1 views today