अनशनकारियों के समर्थन में उतरे पप्पू यादव

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। कई दिनों से भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीआरवीयू) कैम्पस में डीडीइ बी.एड पास छात्र-छात्रों द्वारा अपनी मांगो को लेकर अनशन जारी है। एक महिला अनशनकारी की तबियत काफी बिगड़ गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अन्य अनशनकारी की हालत भी दिनों दिन गंभीर होती जा रही है।

लगातार अनशनकारियों की तबीयत खराब होता जा रहा है। फिर भी विश्विद्यालय प्रशासन या सरकार इनकी सुधी तक नहीं ले रही है। वंही अनशनकारी छात्र-छात्राओं के समर्थन में 12 सितंबर को यूनिवर्सिटी कैम्प्स पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav)। यादव ने यहां सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह जुमलेबाजी व डबल इंजन की सरकार ने बिहार के बच्चों कि जिंदगी तबाह कर दी है। सरकार ने रोजगार पर हमला बोला है।

जब जब चुनाव आता है तब सरकार नए रंग रूप में दिखती है। पप्पू यादव ने आगे कहा कि तकरीबन 40 लाख बच्चे बिहार में सर्टिफिकेट लेकर बैठे हुए है। अनशन पर बैठे छात्रों का समर्थन करते हुए कहा कि यह सब शिक्षा माफियाओं की करतूत है। जिन्होंने इनसे जमकर कमाई कर ली है। यादव ने शिक्षा माफियाओं के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की और उक्त मामले को लेकर राज्यपाल से मिलकर बात करने का भी भरोसा दिया। मौके पर सुल्तान अली, शाहिद अली, अजय यादव समेत दर्जनों जाप नेता मौजूद रहे।

 277 total views,  1 views today

You May Also Like