लालू से कुछ तो सीख लेते नीतीश
संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेज प्रताप ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर गलत अपशब्दों का करते हुए लिखा है कि आप बेशर्म इंसान हैं।
तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने इसे लेकर ट्वीट किया है। तेज प्रताप ने लिखा है कि ‘’आप मुख्यमंत्री नहीं, निहायती बेशर्म इंसान हैं। काश लालू जी की सिखाई कुछ याद रखते, तो जनमानस का दर्द समझ पाते आप।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तल्ख होती जा रही है। एक दूसरे के उपर पलटवार किया जा रहा है। ऐसे में नेता मर्दाया को भी भूल रहे हैं। गत 26 जुलाई के तेज प्रताप की बहन रागिनी ने भी सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए उनको कायर बताया था। रागिनी ने ट्वीट कर कहा था कि ”छूल छूल तुम सो रहे थे क्या? तुमने क्या किया वो बताओ?
सत्ता तुम्हारे पास है तो फिर रो क्यों रहे हो? विकास करो न? अस्पताल बनाओ न! तुम जैसे कायरों ने ही बिहार का बेड़ा गर्क किया है। लालू जी के बिना तुमलोगों की राजनीति का एक कदम आगे नहीं बढ़ता यही तुमलोगों की राजनीतिक नहीं हैसियत है।” अब तेज प्रताप ने नया ट्वीट कर एकबार फिर बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है।
371 total views, 1 views today