सीएम नीतीश कुमार ने आपात स्थिति के लिये तैयार रहने का दिया निर्देश
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार में बाढ़ के भरोसे संकट के बीच नीतीश सरकार हाई अलर्ट मोड में आ गई है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने नेपाल और गंडक नदी के जल अधिग्रहण वाले इलाकों में भारी बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने बाढ़ के हालात को लेकर 20 जुलाई को एक साथ कई गाइडलाइन जारी किये।
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग को गंडक नदी के निचले इलाकों में रहने वाले रहिवासियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया है। बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ साथ जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग को अपने इंजीनियर को हाई अलर्ट पर रखने का भी निर्देश दिया है, ताकि तटबंध की सुरक्षा के बारे में पल-पल की जानकारी प्राप्त किया जा सके।
इसके साथ ही एनडीआरएफ, एसीआरएफ की टीमों को भी पूरी तरह अलग मोड में रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। मुख्यमंत्री ने राहत केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और मांस का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने का निर्देश भी दिया है। बता दें कि बिहार में मानसून का काफी असर देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। अधिकतर जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश के आसार है। बिहार आपदा विभाग की ओर से राज्य के 9 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। आपदा प्रबंधन ने सभी 9 जिलों के डीएम को पत्र लिखकर सचेत किया है।
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 18 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। नेपाल के तराई इलाके और नेपाल से सटे उत्तर बिहार के जिलों में भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है। जिसके कारण राज्य के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के डीएम को पत्र लिखकर सचेत किया गया है।
बारिश के लिए अहम माने जाने वाली ट्रफ लाइन बिहार की राजधानी पटना से होकर गुजर रही है। राजधानी में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में अब तक सामान्य से लगभग 36 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। जिसके कारण उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर है। कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है।कोसी और अवधारा समूह की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार है। खासतौर पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
256 total views, 2 views today