खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट
संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। भारत से सटे बगहा के गांवों में नेपाल सरकार द्वारा हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी खबर मिलने के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक वाल्मीकिनगर से सटे एवं आसपास के इलाकों में नेपाल ने तीन हेलीपैड बनाए हैं।
नेपाल (Nepal) की ओर से इसे बाढ़ राहत वितरण को कारण बताया गया है जबकि उन इलाकों को बाढ़ प्रभावित मानने से खुफिया विभाग ने इनकार किया है। ऐसे में इसे हाल के दिनों में नेपाल से हुए कड़वाहट और चीन की साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। सूचना के बाद पहले से सील चल रहे नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी हाई अलर्ट पर है। सूत्रों के मुताबिक नेपाली क्षेत्र में नवलपरासी जिला के हद में तीन हेलीपैड बनाये जा रहे हैं।
सीमावर्ती नेपाल में बन रहे तीन हेलीपैड में पहला हेलीपैड नरसही गांव के चार नंबर वार्ड में तो दूसरा हेलीपैड त्रिवेणी में आर्मी कैंप के पास तथा तीसरा नवल परासी जिला के उज्जैनी में तैयार हो रहा है। जहां से उत्तर प्रदेश की सीमा लगती है। सूत्रों की मानें तो समय आने पर इन हेलीपैड का उपयोग नेपाली सेना द्वारा किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि इस हेलीपैड का इस्तेमाल नेपाल सरकार सैन्य समेत दूसरे कार्यों के लिए भी कर सकती है। कूटनीति के तहत इसे नेपाल सरकार द्वारा भारत पर अतिरिक्त दबाव बनाने की कोशिश से जोड़कर भी देखा जा रहा है। हेलीपैड को लेकर खुफिया रिपोर्ट आने के बाद नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा संभाल रही एसएसबी हाई अलर्ट पर है। कोरोना को लेकर बॉर्डर पूरी तरह सील है। फिर भी बॉर्डर के साथ ही जंगल और नदी के रास्तों पर कड़ी निगरानी राखी जा रही है। इसके साथ ही खुफिया एजेंसियां भी नेपाल की इस गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है।
392 total views, 2 views today