पुलिस के हत्थे चढ़े सीएसपी और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के लुटेरे

लुटेरो की बैंक लूट की थी योजना- पुलिस

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) पुलिस ने सीएसपी और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों को निशाना बनाने वाले एक गिरोह के 6 गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी 9 सितंबर को कथैया और बरूराज थाना के हद से की गई है। पुलिस ने इनके पास से पिस्टल, लूट के लैपटॉप और लूट की बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने पूर्व में भी सीएसपी, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसकी वजह से गिरफ्तार लुटेरे पहले भी जेल जा चुके हैं।

सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बीते 7 सितंबर को मोतीपुर में बाइक एजेंसी में लूटपाट के दौरान पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के बाद सभी थानों की पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में विशेष अभियान चलाया था। इन लुटेरों की गिरफ्तारी उसी अभियान के तहत की गई है। कथैया से साहेबगंज के अमन और पारू के कुणाल एवं संदीप को गिरफ्तार किया गया है। वहीं बरुराज से मोनू पंकज और छोटू को पकड़ा गया है।

पुलिस के अनुसार गिरोह पंजाब नेशनल बैंक की फुलवरिया शाखा में लूटपाट की योजना बना रहा था। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 कट्टा, कारतूस, सीएसपी से लूटा गया लैपटॉप, चोरी की दो बाइक बरामद किया गया है। सिटी एसपी ने कहा है कि इन सब के खिलाफ जल्द से जल्द अनुसंधान कार्य पूरा करके सजा दिलाई जाएगी। सिटी एसपी ने इस उपलब्धि के लिए पुरी पुलिस टीम को बधाई दी है।

 417 total views,  1 views today

You May Also Like