प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बस की छत पर कार। यह देख आश्चर्यचकित होने की जरूरत नहीं। दरअसल, मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) शहर के सदर थाने में पकड़े गए वाहनों की संख्या बहुत अधिक हो गई है। यहां रखने की जगह नहीं बची है। 25 जून को और भी वाहन पकड़े गए। जगह नहीं मिलने पर पुलिस वालों ने जुगाड़ का सहारा लिया। कुछ कारों को पहले से पकड़ी गई बस की छत पर रख दिया। इसे कहते हैं मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की बुद्धिमानी।यहां के रहिवसियों की जुबान पर एक हीं जुमला तैर रहा है गाड़ी के ऊपर गाड़ी मुजफ्फरपुर शहर की पुलिस है निराली।
893 total views, 1 views today