साभार/ पटना। मुजफ्फरपुर बालिक गृह रेप कांड में विपक्ष के बढ़ते दबाव के बीच बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और ऐसे अंदेशा जताया जा रहा है कि इसकी आंच मंजू वर्मा के पति चंद्रेश्वर वर्मा तक भी पहुंच सकती है। चंद्रेश्वर वर्मा पर इस मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ कथित संबंध होने के आरोप हैं। इस रेप कांड में पति का नाम आने के बाद बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के कॉल डिटेल में कई बार उसके और मंत्री मंजू वर्मा के पति की बातचीत का खुलासा हुआ था।
इसके बाद बुधवार को कोर्ट में पेशी के दौरान भी आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने मंजू वर्मा के पति से अपने संबंध को स्वीकारा था। बिहार के इस हाई प्रोफाइल केस में विपक्ष मंजू वर्मा के इस्तीफे की लगातार मांग कर रहा था। सीएम नीतीश कुमार ने भी मामले में मंजू वर्मा का नाम आने पर कहा का था कि अगर वह दोषी पायी जायेंगी तो उन पर कार्रवाई होगी।
एक दैनिक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ब्रजेश ठाकुर से मंत्री मंजू वर्मा के पति की 17 बार बातचीत हुई थी। ये खुलासा सीडीआर की जांच में हुआ था। इस मामले की जांच में लगी सीबीआई सीडीआर की पड़ताल में जुटी है। मंजू वर्मा के पति चन्द्रशेखर वर्मा के बालिका गृह में कई बार आने जाने का पहले ही खुलासा हो चुका है।
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के एक शेल्टर होम में 34 बच्चियों से रेप की घटना सामने आने के बाद सूबे और देश की राजनीति में भूचाल आ गया था। शेल्टर होम रेप केस में अबतक मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुजफ्फपुर शेल्टर होम रेप केस की जांच पूरी तरह से अपने हाथ में ले ली है। सीबीआई की टीम ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन से इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज और सबूत ले लिए हैं। इसके साथ ही जांच एजेंसी की टीम टीआईएसएस (टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज) के संपर्क में है, जिसने मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम का ऑडिट किया था।
426 total views, 1 views today