बिहार (सिवान)। आपसी सौहार्द को कायम रखने के लिए पांच मोहर्रम को मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार, जय कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेंद्र कुमार के अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुखिया, सरपंच व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। बैठक में आपसी भाई चारा एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार को मनाए जाने का निर्णय लिया गया।
सिवान मुफस्सिल थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय मुखिया आलमगीर, रविंद्र पांडे, मनोज शर्मा के अलावा मास्टर बशीर अहमद, राजन सिंह, वार्ड पार्षद विवेक लाल, शीला वर्मा के पति, जिला पार्षद महफूज आलम, रिजवान अंसारी, मुहर्रम कमेटी के लाइसेंसधारी छोटे खान, कलाम खान, किस्मत खान, अबरार हुसेन आदि उपस्थित थे।
इस बैठक में थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने कहा की भाईचारे के इस पर्व में सभी को एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए। ताकि क्षेत्र में अमन शांति बनी रहे। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई भी आपत्तिजनक समाग्री दिखाई दे या मिले तो तत्काल इसकी जानकारी अपने करीबी पुलिस थाने में दें।
अभिजीत कुमार ने कहा की त्यौहार के दौरान उत्पात मचाने वालों या असमाजिक तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेंद्र कुमार ने कहा की मुहर्रम को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए शासन और प्रशासन पूरी तरह मुश्तैद है।
410 total views, 1 views today