लूट कांड का सरगना 8 किलो सोना के साथ गिरफ्तार

मास्टर माइंड के खराब चापाकल से निकला सोना

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। सोना लूटकांड के मास्टर माइंड को पुलिस ने वैशाली से गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी की निशानदेही पर लूट का आठ किलो सोना बरामद हुआ है। मास्टर माइंड ने मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के भगवानपुर से मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) से दस करोड़ रुपए का सोना लूटा था।

पुलिस ने मास्टरमाइंड के 8 सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकड़ा गया है। इसके गुर्गे भी कई मामलों में वांटेड है। पुलिस ने वीरेंद्र के पैतृक गांव में छापेमारी की। वहां पर खराब चापाकल उखाड़ने पर पुलिस को लूट का सोना बरामद हुआ है। वीरेंद्र पर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और राजस्थान समेत कई राज्यों में लूट का मामला दर्ज है।

तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वीरेंद्र शर्मा को पुलिस रिमांड पर लेगी। समस्तीपुर के फरार लुटेरे विकास की गिरफ्तारी को लेकर भी कार्रवाई को तेज कर दिया गया है। पुलिस उसके घर की कुर्की जब्ती का चुकी है।

 795 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *