एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। साल भर से जारी लोकतान्त्रिक अधिकारों पर हमला व दमन के खिलाफ जम्मू काश्मीर (Jammu & Kashmir) की जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने को लेकर देशव्यापी अभियान के तहत समस्तीपुर (Samastipur) शहर के मालगोदाम चौक पर 3 अगस्त को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने एकजुटता धरना दिया। धरना का नेतृत्व भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। भाकपा माले स्थाई समिति सदस्य मिथिलेश कुमार, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार आदि ने इस धरना में भाग लिया।
हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लिये माले कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा जम्मू-काश्मीर के जनता के खिलाफ जारी लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले एवं दमन का जोरदार ढंग से विरोध किया। मौके पर माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि साल भर से जम्मू- कश्मीर की जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर सरकार रोक लगा रखी है। उनका लगातार दमन किया जा रहा है। अखबार, सोशल साइट्स से लेकर तमाम सूचना तंत्र पर रोक है।
कश्मीर में जनता अथवा जनप्रतिनिधियों को धरना, सभा, गोष्ठी तक की अनुमति नहीं है। भाकपा माले सरकार के इस रवैये का विरोध करते हुए तत्काल मोदी सरकार से कश्मीर में तमाम लोकतांत्रिक अधिकारों को बहाल करने की मांग करती है। कार्यक्रम के अंत में भाकपा के राज्य सचिव कामरेड सत्यनारायण सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया गया।
372 total views, 1 views today