भक्तिमय हुआ मीरगंज
संवाददाता/हथुआ (बिहार)। महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के पवन अवसर मीरगंज (Mirganj) शहर के प्राचीन औघड़दानी शिवमंदिर में भगवान भोले शंकर का भव्य महाश्रृंगार 11 हजार बेल पत्तो से किया गया। शुक्रवार की देर शाम महाश्रृंगार शुरू की गई।
जिसमें बाबा को सर्वप्रथम पांच नदियों के जल से स्नान कराया गया। इसके बाद गन्ने की रस, गाय की घी, दही, दूध आदि से भी बाबा को स्नान कराया गया। उसके बाद बाबा को गेंदा, गुलाब, कमल, बेली, अपराजिता से सजाया गया। साथ ही बाबा को ग्यारह हजार बेल पत्रों व अकवन की मालाएं समर्पित किया गया।
श्रृंगार में पांच प्रकार के गुलाब के फूल, शमी के पत्ता, कमल के फूल, दूध सहित कई अन्य सामग्रियों को भोलेनाथ को अर्पित किया गया। साथ ही इसके पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलाभिषेक किया गया। बाबा को कई प्रकार के मिष्ठान से भोग लगाया गया। श्रृंगार के बीच भक्तों के हर-हर महादेव के जयघोष से मीरगंज शहर भक्तिमय हो गया। महा श्रृंगार के बीच बाबा की महाआरती की गई।
जिसमें भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसमें सबसे ज्यादा भीड़ महिला श्रद्धालुओं की थी। महाश्रृंगार के बाद दर्शन के लिए बाबा का द्वार खोल दिया गया। श्रद्धालु भक्तों ने बाबा के दर्शन किए और सुख-समृद्धि की कामना की। महाश्रृंगार को लेकर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। व्यवस्था में गुड्डू केसरी, बादल जयसवाल, राकेश सोनी, अंकित राज, राजा पटेल, मन्नू सोनी, डॉ जीडी मिश्रा आदि थे।
महाशिवरात्रि के भक्ति जागरण मे श्रोताओं ने जमकर लुफ्त उठाया। औघड़दानी शिवमंदिर के कार्यक्रम का उदघाटन सूबे के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह व जिला परिषद के अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। वहीं भक्ति जागरण कार्यक्रम का आगाज किया गया।
यूपी के देवरिया से पहुंची दयाशंकर एंड मनीष भक्तिमय परिवार की टीम ने भक्ति गीतों व झांकियों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। इसमें भगवान भोलेनाथ की बारात व विवाह को मनमोहक रूप से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा और लोग भक्ति के सागर में गोते लगाते रहे।
उत्कृष्ट योगदान देने वालो का सम्मान
शिव महोत्सव के अवसर पर औघड़दानी न्यास कमिटी की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सूबे के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह व जिला परिषद के अध्यक्ष व युवा नेता मुकेश पांडेय ने अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र दे कर सम्मनित किया।
सम्मानित होने वालों में अधिवक्ता सीबी जॉन, अवकाश प्राप्त शिक्षक हरिहर मिश्र, लायंस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद विशाल, श्रीराम जानकी महादेव मंदिर के अध्यक्ष ज्योति भूषण, मानवता की सेवा के लिए अपनी किडनी दान देने वाले शिवजी प्रसाद, साईं सेवा संस्थान के अध्यक्ष सरोज कुमार रिंकू आदि शामिल है।
430 total views, 1 views today