बिहार में बिजली का कहर, 31 की मौत

पटना। बिहार में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में अब तक 31 लोगों की मौत हो गयी है। बिजली के कहर से पटना में 4, नालंदा में 1, रोहतास में 5, गोपालगंज में 1, औरंगाबाद में 1, भोजपुर में 4, सिवान में 1, सारण में 4, वैशाली में 5, बक्सर में 3, अररिया में 1 और समस्तीपुर में 1 शख्स की मौत हो गई है।

इसके अलावा दो अन्य जख्मी हो हुए हैं। कुछ इलाके में जहां हल्की बारिश हुई वहीं पूर्वोत्तर हिस्से के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। एक अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है। पटना में सर्वाधिक 48 मिमी बारिश हुई जबकि भागलपुर और गया में क्रमश: तीन मिमी और 0.6 मिमी बारिश हुई।

बिहार के अलावा असम में भी बारिश का कहर जारी है। असम के करीमगंज जिले में बाढ़ से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी। जिससे राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। जबकि 15 जिले में करीब पांच लाख लोग प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक 1096 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और करीब 41 हजार 200 हेक्टेयर फसल क्षतिग्रस्त हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की और उन्हें हरसंभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया है।

 339 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *