बिहार: 2020 में नीतीश पर राजी नहीं भाजपा

साभार/ पटना। नीतीश कुमार अभी भले ही सीएम की कुर्सी पर बैठें हो लेकिन बिहार एनडीए में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में चेहरा कौन होगा, इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं है। नवनियुक्त बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने साफ तौर पर कहा कि 2020 का सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा ये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तय करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने जेडीयू-भाजपा गठबंधन पर कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार है और सभी बराबर के हकदार हैं। जब उनसे ये सवाल किया गया कि सुशील मोदी तो नीतीश कुमार को कैप्टन बता रहे हैं, इसपर उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई भी फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड करती है। पार्टी की सीरी चीजे केंद्रीय नेतृत्व में तय होती है और उसका हम अक्षरस: पालन करते हैं।

भाजपा एनआरसी को मुद्दा बनाना चाहती है। भाजप के कुछ नेताओं ने ये मांग की कि बिहार में भी एनआरसी लागू होना चाहिए। इससे जुड़े सवाल पर संजय जायसवाल ने कहा कि अगर भाजपा और जेडीयू एक ही बात करती तो फिर दो दलों की जरूरत क्या है। उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी गठबंधन की सरकार है। इसमें शक नहीं है कि हमारी वैचारिक भिन्नता है लेकिन हम अपनी पार्टी की घोषणापत्र पर काम करते हैं, हम दूसरे दलों को घोषणापत्र पर नहीं।

एक तरफ बिहार में जेडीयू, भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रही है। वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में वो भाजपा के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इसपर संजय जायसवाल ने कहा कि जनता सबसे ज्यादा समझदार है। जनता ये तय करेगी और जवाब देगी। उन्होंने कहा, ”भाजपा ने मुझे जो दायित्व दिया है उसी को करता हूं।”

 

 353 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *