अपराधी दिनदहाड़े फायरिंग कर हुए फरार
संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। जिले में बेखौफ अपराधियो का आतंक जारी है। प्रतिदिन कहीं न कहीं अपराधकर्मी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में असफल साबित हो रही है। सात जून को एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार अपराधियो ने वकील नीरज कुमार सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया और हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना के बाद स्थानीय रहिवसियों ने आनन फानन में इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल वकील का इलाज अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। घटना के संबंध में घायल वकील ने बताया कि 7 जून की सुबह से एक व्यक्ति का फोन आ रहा था। वह एक केस में मदद करने की बात कह रहा था। जिसके बाद घर से कोर्ट के लिए निकले। जैसे ही वह खबड़ा डीएवी के पास पहुंचे उसी क्रम में एक बाइक सवार दो अपराधियो ने उनपर फायरिंग कर दिया। इस घटना में उनके सीने पर एक गोली लगी और वह बेहोश हो गए। जिसके बाद स्थानीय रहिवसियों की मदद से वह अस्पताल तक पहुंचे।
इधर घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी नीरज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये। सिटी एसपी ने घायल से भी अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। उन्होनें बताया कि घायल से पूछताछ के क्रम में ये मामला सामने आया है कि बाइक सवार अपराधियो ने इस घटना को अंजाम दिया है। आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। जो भी तथ्य सामने आएगा उस के आधार पर अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
411 total views, 1 views today