नवीन सिंह परमार/ पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में सजा सुनाई दी गई है । रांची से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें 3 साल 6 महीने की सजा सुनाई गई है। इससे पहले शनिवार को पटना में उनके बेटे व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रेस कांफ्रेंस कर के लालू प्रसाद के सन्देश को बिहार के जनता के जारी किया। उन्होंने कहा कि यह संदेश राजद के कार्यकर्ताओ के द्वारा गाँव-गांव तक पहुंचाने पहुंचाया जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद ने जेल जाने से पहले एक सन्देश दिया था जिसे अब हमें बिहार के जन-जन तक पहुंचाना है। तेजस्वी ने बताया कि लालू प्रसाद ने रांची रवाना होने से पहले कहा था कि हम अपने विचारधार की लड़ाई लड़ते रहेंगे। हम फासीवादी ताकतों से डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं।हम खूब लड़ेंगे. तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद की सजा के बाद राजद के आगे की रणनीति पर आज विचार किया जायेगा।
344 total views, 1 views today