साली करिश्मा की एंट्री से कन्फ्यूजन में तेजप्रताप

तेजस्वी के फैसले का विरोध जता पलटी मारी

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में अपनी साली करिश्मा राय (Karishma Rai) की एंट्री के बाद तेज प्रताप यादव कन्फ्यूजन में है। तेज प्रताप साली करिश्मा के आरजेडी में शामिल होने पर पहले छोटा सा बयान देकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हैं। लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह तेजस्वी यादव के इस फैसले का यह कहते हुए विरोध करते हैं कि उन्हें उस परिवार के किसी सदस्य पर भरोसा नहीं जिसने उनके साथ धोखा किया। तेज प्रताप ने अपनी साली करिश्मा की आरजेडी में शामिल होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए 2 जुलाई को ट्वीट किया। लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट डिलीट कर दिया।

करिश्मा राय के राजद में शामिल होने के बाद तेजप्रताप ने पार्टी के फैसले का स्वागत किया था, लेकिन अब उन्हें ऐश्वर्या राय के परिवार पर भरोसा नहीं है। तेजप्रताप ने कहा कि इसके बारे में उनसे कोई न तो चर्चा की गई और न हीं कोई राय लिया गया है। पार्टी में शामिल कराने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया है।

करिश्मा राय ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव और मीसा भारती की जमकर तारीफ की है। कहा कि आज वे भले ही पार्टी में शामिल हो रही है लेकिन लालू परिवार से उनका दादा व् बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय के समय से पारिवारिक संबंध है। दोनों परिवार एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होते रहा है। करिश्मा ने इस मौके पर मिडिया के साथ खास बातचीत में कहा कि बिहार में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है। बिहार में डबल इंजन की सरकार इससे निपटने के लिए कुछ नहीं कर पा रही है। उन्होनें कहा कि तेजस्वी यादव युवा हैं। उन्होंने एक नयी सोच की शुरूआत की है। वे सकारात्मक दिशा में काम कर रहे हैं।

करिश्मा ने बताया कि वे डेंटिस्ट हैं। पैसा कमाना ही जीवन का उदेश्य नहीं है। वे अब समाज सेवा करना चाहती हैं। उन्होनें कहा कि राजनीति में उतरने के लिए मेरे प्रेरणास्रोत मेरे दादाजी दरोगा प्रसाद राय हैं जो बिहार की जनता के लिए समर्पित होकर काम कर चुके हैं। करिश्मा ने कहा कि उसके चाचा चंद्रिका राय आरजेडी में शामिल हैं। वे पार्टी के एमएलए हैं। उन्होनें कहा कि आरजेडी की सदस्यता लेना मेरे लिए स्वभाविक है। उसके दादा दारोगा राय के वक्त से ही उसके पिता विधानचंद्र राय के अच्छे संबंध आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रहे हैं। दोनों परिवारों के बीच दशकों से संबंध रहा है। विधानसभा चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि मैं पार्टी में काम करने आयी हूं। पार्टी मुझे जिस भूमिका को निभाने के लिए कहेगी मैं उसके लिए तैयार रहूंगी।

 358 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *